User talk:Hemantpnd
Welcome!
[edit]Hi Hemantpnd! I noticed your contributions and wanted to welcome you to the Wikipedia community. I hope you like it here and decide to stay.
As you get started, you may find this short tutorial helpful:
Alternatively, the contributing to Wikipedia page covers the same topics.
If you have any questions, we have a friendly space where experienced editors can help you here:
If you are not sure where to help out, you can find a task here:
Please remember to sign your messages on talk pages by typing four tildes (~~~~); this will automatically insert your username and the date.
Happy editing! I dream of horses (Contribs) (Talk) 03:50, 16 January 2022 (UTC)
- hemantpnd
thanks Hemantpnd (talk) 05:18, 16 January 2022 (UTC)
Gaurela (गौरेला) Chhattisgarh
[edit]गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का मुख्यालय नगर गौरेला में स्थित है। Hemantpnd (talk) 05:39, 6 July 2023 (UTC)
Sindhi Population Statistics
[edit]In India, there are approximately 2,770,000 are Sindhis. This is about 0.23% of the total population of India. Most Sindhis in India live in the 6 states Gujarat, Maharashtra, Rajasthan, Madhya Pradesh Chhattisgarh and Delhi.
*"Actually, at the time of census of India, many Sindhis have declared their language as Hindi, Marathi, Gujarati or other, due to which this number is certainly much less than the actual number. Efforts are being made to create awareness in the Sindhi society that During the census, the enumerator should be told that his language and caste category should be Sindhi, even if he uses any language in conversation."*
as per census 2011
(State Wise Sindhi Population)
Gujarat 1,182,364 Maharashtra 722,364 Rajasthan 390,598 Madhya Pradesh 245,496 Chhattisgarh 89,585 Delhi 42,937 Uttar Pradesh 33,240 Tamil Nadu. 32,855 West Bengal. 8,018 Andhra Pradesh 7,621 Haryana 6,343 Karnataka 6,855 Uttarakhand 5,094 Orissa 3,680 Jharkhand 2,695 Goa. 539 Meghalaya. 232 Daman and Diu 221 Dadra and Nagar Haveli 132 Arunachal Pradesh 110 Puducherry 97 Chandigarh. 90 The largest Sindhi population in India is in the state of Gujarat, and the city with the largest Sindhi population in India is "Ulhasnagar", located in the Mumbai Metropolitan Region of Maharashtra. Ulhasnagar has a total population of over half a million, of whom about 400,000 are Sindhis. The Sindhi community in India is a vibrant and diverse group of people. He is known for his entrepreneurial spirit and his contributions to the arts, culture and business worlds. Many Sindhis have also contributed significantly to the Indian independence movement and the development of modern India. Hemantpnd (talk) 08:49, 21 August 2023 (UTC)
सिंधी उत्सव Hemantpnd (talk) 09:03, 13 July 2024 (UTC) झूलेलाल साईं और बहराणा साहेब
झूलेलाल सिन्धी हिन्दुओं के उपास्य देव हैं जिन्हें 'इष्ट देव' कहा जाता है। उनके उपासक उन्हें वरुण (जल देवता) का अवतार मानते हैं। वरुण देव को सागर के देवता, सत्य के रक्षक और दिव्य दृष्टि वाले देवता के रूप में सिंधी समाज भी पूजता है।
- उनका विश्वास है कि जल से सभी सुखों की प्राप्ति होती है और जल ही जीवन है। जल-ज्योति, वरुणावतार, झूलेलाल सिंधियों के ईष्ट देव हैं जिनके आगे पल्लव (झोली या दामन) फैलाकर सिंधी यही मंगल कामना करते हैं कि सारे विश्व में सुख-शांति, अमन-चैन, भाईचारा कायम रहे और चारों दिशाओं में हरियाली और खुशहाली बने रहे।
- "चेट्रीचंडु" जिसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता है, यह सिंधी नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह तिथि हिंदू पंचांग पर आधारित है और चैत्र शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाई जाती है। (सिंधी भाषा में चैत्र को चेट्र कहते हैं) चेट्रीचंडु साईं उडेरोलाल का जन्मदिन भी है, जिन्हें झूलेलाल के नाम से जाना जाता है जो भगवान विष्णु के वरुणवतार माने जाते हैं।
- चेटीचंड के दिन श्रद्धालु बहिराणा साहिब बनाते हैं। शोभा यात्रा में ‘छेज’ (जो कि गुजरात के डांडिया की तरह लोकनृत्य होता है) के साथ झूलेलाल की महिमा के गीत गाते हैं। ताहिरी (मीठे चावल), छोले (उबले नमकीन चने) और शरबत का प्रसाद बांटा जाता है। झूलेलाल साईं का पूजन किया जाता है, आरती की जाती है और बहिराणा साहिब का विसर्जन कर दिया जाता है।
ॐ जय दूलह देवा, साईं जय दूलह देवा। पूजा कनि था प्रेमी, सिदुक रखी सेवा।। ॐ जय... तुहिंजे दर दे केई सजण अचनि सवाली। दान वठन सभु दिलि सां कोन दिठुभ खाली।। ॐ जय... अंधड़नि खे दिनव अखडियूँ - दुखियनि खे दारुं। पाए मन जूं मुरादूं सेवक कनि थारू।। ॐ जय... फल फूलमेवा सब्जिऊ पोखनि मंझि पचिन।। तुहिजे महिर मयासा अन्न बि आपर अपार थियनी।। ॐ जय... ज्योति जगे थी जगु में लाल तुहिंजी लाली। अमरलाल अचु मूं वटी हे विश्व संदा वाली।। ॐ जय... जगु जा जीव सभेई पाणिअ बिन प्यास। जेठानंद आनंद कर, पूरन करियो आशा।। ॐ जय... भगवान झूलेलाल की संक्षिप्त कथा इस प्रकार कही जाती है
- ग्यारहवीं सदी में जब सिंध प्रदेश में तत्कालीन क्रूर बादशाह मिरख शाह का हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा, और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने लगा, तब सिंध के मूल निवासी सिंधी जो हिन्दू धर्मावलंबी थे अपने धर्म रक्षा और प्राण रक्षा के लिए सिंधु नदी के किनारे पहुंचे, और प्रार्थना करने लगे। लगातार चालीस दिनों की प्रार्थना के बाद सिंधुनदी से झूलेलाल साईं प्रगट हुए, वे एक पल्ले (मछली) पर सवार थे जिस पर कमल फूल का आसन बिछा हुआ था, उनके हाथों में पुस्तक और माला थी और सिर पर मोरपंख से सजा एक सोने का सुंदर मुकुट था। झूलेलाल साईं ने लोगों से कहा मैं शीघ्र ही नसरपुर में रतन शाह और रत्नाणी माता देवकी की घर जन्म लूंगा। ऐसी कथा है कि झूलेलाल साईं ने संवत 1007 चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन चन्द्र दर्शन की बेला में जन्म लिया।
(झूले लाल साईं की पूरी कथा इस लेख में लिखी गई झूलेलाल चालीसा वर्णित है)
- जब झूलेलाल साईं प्रगट हुए तब नदी के किनारे प्रार्थना कर रहे सिन्धियों ने उनके आने की खुशी और स्वागत में नारे लगाए "आयो लाल, सभई चओ झूलेलाल" और "जेको जेको चवंदों झूलेलाल ताहिंजा थींदा बेड़ा पार" (जिसका अर्थ है झूलेलाल स्वामी आ गए, सभी बोलिए जय झूलेलाल, और जो भी झूलेलाल का जयघोष करेगा वो भव बंधन से मुक्त होगा) और तभी से सिंधी समाज उन्हें अपने ईष्ट देव, अपने आराध्य देवता के रूप में पूजता आ रहा है।
- झूलेलाल साईं नीले घोड़े पर सवार हो कर हाथ में तलवार और अस्त्र शस्त्र धारण कर बादशाह मिरख शाह के पास गए और उसको समझाया कि सभी को स्वधर्म का पालन करने का अधिकार है और जबरन धर्मांतरण और अत्याचार गलत है।
उनके दिव्य रूप से प्रभावित हो कर मिरख शाह झूलेलाल साईं का शरणागत हो गया और नीति पूर्वक राजकाज करने लगा, इस प्रकार भगवान साईं झूलेलाल ने लोगों की रक्षा की।
- सिंधी अपने घरों में चालीस दिन तक मिट्टी की घाघर (मटकी) में जल भर कर रखते हैं और पूजा पाठ करते हैं, चालीस दिन बाद धूम धाम से कलश और झूलेलाल साईं की पालकी यात्रा निकाली जाती है जिसे बहराणा साहेब कहते हैं, और नदी तालाब झील में मटकी, झूलेलाल और जल देवता का पूजन कर मटकी विसर्जित की जाती है।
भगवान झूलेलाल को आम तौर पर दाढ़ी वाले दिव्य रूप में दर्शाया जाता है. वे कमल के फूल पर पालथी मारे बैठे होते हैं, जो पल्ले (मछली) पर टिका होता है, मछली सिंधु नदी पर तैरती हुई दिखाई देती है. उनके पास एक पवित्र पुस्तक और एक माला भी होती है. वे मोर पंख वाला सुनहरा मुकुट पहनते हैं और शाही कपड़े पहनते हैं. भगवान झूलेलाल को उडेरोलाल, घोड़ेवारो, जिन्दपीर, लालसांईं, पल्लेवारो, ज्योतिनवारो, और अमरलाल आदि नामों से भी जाना जाता है. "झूलेलाल चालीसा" "चालीसा" एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है पूजन विधि का, हम अपने आराध्य की कृपा पाने के लिए अनेकानेक प्रकार से सिमरन, हवन, पूजन, सत्संग, ध्यान आदि करते हैं। कई बार कई कारणों से लोग ये सब नियमित नहीं कर पाते, ऐसे में बहुत थोड़े समय में बिना किसी सामग्री के भी "चालीसा" पाठ कर के अपना जीवन सफल बना सकते हैं। सिंधी लोग संपूर्ण विश्व में मूलतः विश्वबंधुत्व सरल और सहयोगी स्वभाव के साथ साथ स्वावलंबी और सर्वधर्म समभाव रखने वाले समाज के रूप में जाने जाते हैं। भगवान शिव, राम, कृष्ण, हनुमान, गुरुनानक देव की प्रमुखता से पूजा की जाती है।सिंधियों के आराध्य देव "भगवान झूलेलाल" हैं जो वरुणावतार हैं। प्रायः सभी सिंधी लोग वर्ष में एक बार "चालीहा" पूजन करते हैं जो चालीस दिनों तक चलता है, घरों और देवालयों में कलश स्थापना की जाती है जिसे "घाघर" कहते हैं, जिसमें विधिविधान से पूजा पाठ किया जाता है साथ ही झूलेलाल चालीसा का भी पाठ किया जाता है।
- (पुस्तकों और इंटरनेट पर अनेक लोगों की पोस्ट की हुई "झूलेलाल चालीसा" उपलब्ध है, किंतु कई स्थानों पर त्रुटिपूर्ण मात्रा, वर्तनी (स्पेलिंग), अलंकारिक और व्याकरणीय दोष हैं, इसलिए मैंने मूल "झूलेलाल चालीसा" को शुद्ध स्वरूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।
आशा है आप इससे लाभ प्राप्त करेंगे।)
((श्री झूलेलाल चालीसा))
दोहा जय जय जय जल देवता, जय जय ज्योति स्वरूप। अमर उडेरो लाल जय, श्री झूले लाल अनूप।। चौपाई रतनलाल रतनाणी नंदन । जयति देवकी सुत जग वंदन ॥1।। दरियाशाह वरुण अवतारी । जय जय लाल साईं सुखकारी ॥2।। जय जय होय धर्म की भीरा । जिंदल पीर हरे जन पीरा ॥3।। संवत दस सौ सात मंझारा । चैत्र शुक्ल द्वितिया के वारा ॥4॥ ग्राम नसरपुर सिंध प्रदेशा । प्रभु अवतरे हरे जन क्लेशा ॥5।। सिन्धु वीर ठट्ठा रजधानी । मिरखशाह नृप अति अभिमानी ॥6।। कपटी कुटिल क्रूर कुविचारी । यवन मलिन मन अत्याचारी ॥7।। धर्मान्तरण करे सब केरा । दुखी हुए जन कष्ट घनेरा ॥8॥ पिटवाया हाकिम ढिंढोरा । हो इस्लाम धर्म चहुँओरा ॥9।। सिन्धी प्रजा बहुत घबराई । इष्ट देव को टेर लगाई ॥10।। वरुण देव पूजे बहुभांति । बिन जल अन्न गए दिन राती ॥11।। सिंधु तीर तब दिन चालीसा । सब घर ध्यान लगाये ईशा ॥12॥ गरज उठा नद सिंधू सहसा । चारों और उठा नव हरषा ॥13।। वरुणदेव ने सुनी पुकारा । प्रकटे वरुण मीन असवारा ॥14।। दिव्य पुरुष जल ब्रह्म स्वरुपा । कर पुस्तक नवरूप अनूपा ॥15।। हर्षित हुए सकल नर नारी । वरुणदेव की महिमा न्यारी ॥16॥ जय जय कार उठी चहुँओरा । गई रात आई नव भोरा ॥17।। मिरख नृपौ जो अत्याचारी । नष्ट करूँगा शक्ति सारी ॥18।। दूर अधर्म करन भू भारा । शीघ्र नसरपुर में अवतारा ॥19।। रतनराय रतनाणी आँगन । आऊँगा उनका शिशु बन ॥20॥ रतनराय घर खुशियां आई । अवतारे सब देय बधाई ॥21।। घर घर मंगल गीत सुहाए । झुलेलाल हरन दुःख आए ॥22।। मिरखशाह तक चर्चा आई । भेजा मंत्रि क्रोध अधिकाई ॥23।। मंत्री ने जब बाल निहारा । धीरज गया हृदय का सारा ॥24॥ देखि मंत्री साईं की लीला । अति विचित्र मनमोहन शीला ॥25।। बालक दिखा युवा सेनानी । देख मंत्री बुद्धि चकरानी ॥26।। योद्धा रूप दिखे भगवाना । मंत्री हुआ विगत अभिमाना ॥27।। झुलेलाल दिया आदेशा । जा तव नऊपति कह संदेशा ॥28॥ मिरखशाह कह तजे गुमाना । हिन्दू मुस्लिम एक समाना ॥29।। बंद करो नित अत्याचारा । त्यागो धर्मान्तरण विचारा ॥30।। लेकिन मिरखशाह अभिमानी । वरुणदेव की बात न मानी ॥31।। एक दिवस हो अश्व सवारा । झुलेलाल गए दरबारा ॥32॥ मिरखशाह ने आज्ञा दे दी । झुलेलाल बनाओ बन्दी ॥33।। किया स्वरुप वरुण का धारण । चारो और हुआ जल प्लावन ॥34।। दरबारी डूबे उतराये । नृपऊ के होश ठिकाने आये ॥35।। मिरख शाह तब शरणन आई । बोला धन्य धन्य जय साईं ॥36॥ वापिस लिया नृपत आदेशा । दूर हुआ सब जन का क्लेशा ॥37।। संवत दस सौ बीस मंझारी । भाद्र शुक्ल चौदस शुभकारी ॥38।। भक्तों की हर विपदा व्याधि । जल में ली जलदेव समाधि ॥39।। जो जन धरे आज भी ध्याना । श्रीझूलेलाल करें कल्याणा ॥40॥ ॥ दोहा ॥ चालीसा पाठ करे जो कोई उसका जीवन सुखमय होई। दिन चालीस करे व्रत जोई मनवांछित फल पावै सोई।। ॥ ॐ श्री वरुण देवाय नमः ॥ 🙏आयो लाल सभई चओ झूलेलाल🙏 🙏जेको चवंदो झूलेलाल- तहिंजा थींदा बेड़ा पार🙏
प्रस्तुतकर्ता हेमंत जगत्यानी गौरेला छत्तीसगढ़.
September 2024
[edit]Hello, I'm Eucalyptusmint. I noticed that you recently made an edit to Amarkantak in which your edit summary did not appear to describe the change you made. In the future, it would be helpful to others if you described your changes to Wikipedia with an accurate edit summary. If you think I made a mistake, or if you have any questions, you can leave me a message on my talk page. Thanks. Eucalyptusmint (talk) 14:24, 15 September 2024 (UTC)
- @Eucalyptusmint Thanks for suggesting me. Hemantpnd (talk) 03:18, 20 November 2024 (UTC)