Jump to content

User:Truth445

From Wikipedia, the free encyclopedia

श्रीधर शुक्ला बांदा-चित्रकूट में #भारतीय जनता पार्टी एक #राजनैतिक हस्ती के रूप मे जाना माना चेहरा हैं। श्री शुक्ल बांदा - चित्रकूट में भाजपा के #संस्थापक सदस्यों में जाने जाते है.... श्रीधर शुक्ल का जन्म सन 1932 में मऊ जिले के जजौली ग्राम मे एक ब्राह्मण परिवार मे हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी विद्यालय मे पूरी करने के बाद मधुबन तहसील के ही कॉलेज से मेट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद सन 1956 में आरएसएस से प्रभावित होकर संघ के सदस्य बने। अपने ही गाव के एक मैदान मे वे मुख्य शिक्षक के रूप मे बजरंग शाखा को नियमित शाखा लगा कर संघ से लोगों को जोड़ने का कार्य करते रहे। सन सन 1956 से 1962 तक लगातार संघ का प्रचार प्रसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों मे करते रहे... 1962 से 1968 तक उत्तर प्रदेश की फूलपुर तहसील मे प्रचारक का दायित्व निभाया... 1968 में बांदा-चित्रकूट ज़िले के संघ के जिला प्रचारक रूप मे कार्य किया... तत्पश्चात श्री शुक्ल को जिले की मजदूर संघ की बागडोर सौपी गई... मजदूर संघ मे कार्य करते हुए श्री शुक्ल ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य किया। मजदूर संघ मे कार्य करने पर श्री शुक्ल को गरीबों और दलितों को जनसंघ से जोड़ने का प्रयास प्राथमिकता पर रहा। श्री शुक्ल के कार्यकाल के समय ही जनसंघ के टिकट पर सांसद के रूप मे श्री राम रतन शर्मा को 1971 के आम निर्वाचन मे विजय प्राप्त हुई। 25 जून 1975 मे तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देश मे आपातकाल की घोषणा कर दी गई। आपातकाल मे देश की विभिन्न दलों के नेताओं को मीसा के तहत जेलों मे निरुद्ध किया गया। श्रीधर शुक्ल को जनसंघ के अन्य कार्यकर्ताओं सहित बरेली जेल मे निरुद्ध कर दिया गया। बाद मे श्री शुक्ल को उरई जेल मे स्थानांतरण किया गया। जेल मे बंद रहने के दौरान उनकी मुलाकात कई बड़े नेताओ से हुई। 21 मार्च 1977 को तत्कालीन सरकार द्वारा आपातकाल हटाने और 21 महीने बाद श्रीधर शुक्ल जेल से लौटने के पश्चात पुनः बांदा- चित्रकूट ज़िले में जनसंघ का कार्य को आगे बढ़ाना शुरू किया। 6 अप्रैल 1980 को एतिहासिक घटना घटित हुई। आपातकाल के बाद जनसंघ का विलय कर नए राजनैतिक दल के रूप मे भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। तत्पश्चात श्रीधर शुक्ल को पार्टी आलाकमान द्वारा उनकी कर्म भूमि बांदा-चित्रकूट ज़िले के भारतीय जनता पार्टी के प्रथम जिलाअध्यक्ष के रूप मे मनोनीत किया। श्री शुक्ल ने पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का प्रभावी रूप से निर्वहन किया। जिलाध्यक्ष रहते हुए पार्टी का जिले मे अप्रत्याशित जनाधार बढा। 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्रीमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सन 1986 मे उत्तर प्रदेश के आम चुनाव मे श्रीधर शुक्ल को भारतीय जनता पार्टी ने नरैनी विधान सभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया परंतु इंदिरा जी की हत्या के बाद देश मे कॉंग्रेस के लिए सहानुभूति की लहर चली जिसमें श्री शुक्ल सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेताओ को हार का मुह देखना प़डा। उसी समय कॉंग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा श्री शुक्ल पर जानलेवा हमला कराया गया। कॉंग्रेस ने इंदिरा शोक लहर से उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मे एतिहासिक विजय प्राप्त की। श्री शुक्ल ने पार्टी के लिए अपना संघर्ष जारी रखा। इसी बीच उत्तर प्रदेश मे एक नए उभरते दल के मुख्य आधार नेता ने बांदा जिले से तीन पुराने संघी नेताओ को अपने दल मे सदस्य बनाने एवं उनकी पार्टी का प्रचार प्रसार करने की पेशकश की गई । इन तीन नेताओं मे श्रीधर शुक्ल भी एक थे ... इस पेशकश के साथ तीनों नेताओ को चुनाव मे टिकट देने के साथ-साथ मंत्री पद देने का उत्कोच दिया गया। बांदा जिले के दो जनसंघ के नेताओ ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ तत्कालीन पार्टी के सदस्य बन गए परंतु श्रीधर शुक्ल ने अपने विचारो और सिद्धांतों से समझौता करना उचित नहीं माना।श्रीधर शुक्ल पार्टी के फैसलों को अपने हितों से ऊपर रख पार्टी की सेवा की। वे अपने जीवन के आखिरी पड़ाव तक भाजपा के साथ रहे। बांदा चित्रकूट के जनमानस आज भी उनके जनता के लिए किए गए संघर्षों को याद करते है एवं श्री शुक्ल द्वारा किए गए कई संघर्ष आज भी बांदा चित्रकूट के जनता के लिए मिसाल है।