User:NirajPrabhat
Niraj Prabhat
"अकेले लड़ा हूं मैं भीड़ से हमेशा,↵दुनिया के आगे कभी हाथ ना फैलाया है,↵चुनौतियों के आगे मैंने डट कर लड़ा है युद्ध,↵बाप दादा के दम पर ये नाम नहीं बनाया है।"
"अकेले लड़ा हूं मैं भीड़ से हमेशा, दुनिया के आगे कभी हाथ ना फैलाया है, चुनौतियों के आगे मैंने डट कर लड़ा है युद्ध, बाप दादा के दम पर ये नाम नहीं बनाया है।"
छोटे छोटे शहरों में बड़े सपने ले कर जीते तो कई लोग हैं,लेकिन उन सपनों को कुछ खास लोग ही पूरा कर पाते हैं।इन्हीं में से एक नाम है दिल्ली के सुप्रसिद्ध कवि नीरज प्रभात का। इनका जन्म बिहार के शिवहर जिले के एक छोटे से गांव खैरापहाड़ी में आज से 20 वर्ष पहले हुआ था।उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस छोटे से गांव में जन्मा यह बच्चा एक दिन आकाश की बुलंदियों को चूमेगा। शिवहर से छात्र नेता रहे इस युवा कवि ने राष्ट्रीय राजधानी में बिहार का परचम लहरा रखा है।इनकी कविताएं मासिक पत्रिकाओं तथा सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।बता दें कि नीरज प्रभात की अनेकों रचनाएं अब तक 14 संकलनों में प्रकाशित हो चुकी है। इसी साल जनवरी में काव्यमंजरी मासिक पत्रिका में भी इन्हे स्थान मिला था।पिछले महीने नीरज की पहली किताब "आरंभ" एसजीएसएच प्रकाशन से प्रकाशित हुई है। शिवहर जिले से 20 वर्ष की उम्र में अपनी किताब प्रकाशित करवाने वाले ये पहले लेखक है। दुःख की बात है की दिल्ली के तमाम प्रकाशनों में अपनी कलम का डंका बचा चुका यह लेखक अपने ही जिले में अनजान है।[1]