Jump to content

Raja Ka Rampur

Coordinates: 27°36′N 79°12′E / 27.600°N 79.200°E / 27.600; 79.200
From Wikipedia, the free encyclopedia

Raja Ka Rampur
Town
Raja Ka Rampur is located in India
Raja Ka Rampur
Raja Ka Rampur
Location in Uttar Pradesh, India
Coordinates: 27°36′N 79°12′E / 27.600°N 79.200°E / 27.600; 79.200
Country India
StateUttar Pradesh
DistrictEtah
Population
 (2018)
 • Total
14,960
Languages
 • OfficialHindi
Time zoneUTC+5:30 (IST)
Websiteetah.nic.in

Raja Ka Rampur is a town, and one of oldest nagar panchayat in Etah district in the Indian state of Uttar Pradesh.[1]

It is situated on Etah-Aliganj-Rudain-Kampil-Kaimganj road route.

History

[edit]

It began as a settlement of farmers and tribes of Panchal Kingdom, close to banks of Ganga and Kampil rivers. It was part of Kingdom of Rudrayan of Mahabharat period (now Rudain). In the 14th century, Ramsingh from Kannauj migrated there with families of various casts and established a small and local kingdom. However, during the British period, Raja-Ka-Rampur became an important town. The Lord Dau Ji temple is there. महोदय जी राजा का रामपुर का शायद किसी पता नहीं है न ही जानने का प्रयास किया गया है जोकि इस प्रकार से है महाराजा जयचंद के के दो पुत्र थे कुंवर हरिश्चंद्र सिंह व कुंवर सेतमल सिंह राजा हरिश्चंद्र ११९४-१२२६ कन्नौज के राजा थे इल्तुतमिश ने १२२६ राजा हरिश्चंद्र सिंह को युद्ध में हरा दिया वो आकर बसे महोई थाना मोहम्मदाबाद और राजा सेतराराम के सात पुत्र बताये गये और उनके सातवें पुत्र श्योजी थे जोकि बिलषड के किले में रहते थे वह पाली के ब्राह्मणों करने राजस्थान चले गए इधर मुगलों ने कन्नौज पर कब्ज़ा कर लिया और राजा सेतराराम की मृत्यु हो गई वाद राजा हरिश्चंद्र सिंह महाराज के बंशजो ने कन्नौज मुगलों से छीन ली कन्नौज के अंतिम राजा रामसिंह महाराज थे उनके पुत्र चार हुए कुंवर उजागर सिंह, कुंवर रामचंद्र सिंह, कुंवर दुर्गा विजय सिंह, कुंवर लछमन सिंह राजा रामचंद्र सिंह को विलषड व राजा दुर्गा विजय सिंह को सरनऊ स्टेट व राजा लछमन सिंह को सुजरई कुरावली स्टेट दी गई थी। राजा रामचंद्र सिंह महाराज ने राजा का रामपुर बसाया और किला बनवाया उनकी मृत्यु के रानी कृष्ण कुंवरि पत्नी राजा रामचंद्र सिंह महाराज राजा बनीं उनकी मृत्यु के वाद राजा दुर्गा विजय सिंह पुत्र राजा रंजित आदित्य सिंह हुए उनकी मृत्यु के उनकी धर्मपत्नी ललित कुंवरि बनी जो नि: संतान थी और जमींदारी भी दर्ज कागज़ राजस्व अभिलेखों में है राजा के रामपुर के राज्य मालिकाना हक का केस कोर्ट रानी ललित कुंवरि बनाम राजा दुर्गा विजय सिंह का चलता रहा अब राठौर राजपरिवार में कुंवर उजागर सिंह के बंशज कुंवर उजागर सिंह की शादी सावित्री कुंवरि से हुई जो मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह ताऊ की पुत्री है उजागर सिंह के दो शादी हुई दूसरी ग्राम सथनी शहजाद कुंवरि जो आम परिवार से उनके मथुरा प्रसाद हुए शहजाद कुंवरि व मथुरा प्रसाद ग्राम मैनपुरी के जमींदार भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज है व मथुरा प्रसाद के पुत्र लालता प्रसाद हुए उनकी मृत्यु के उनकी के उनकी धर्मपत्नी राम कुंवरि कुंवर पंचम सिंह व उनकी भाभी ग्राम ज्योता जिला फर्रूखाबाद जमींदार है।

और सावित्री कुंवरि से कुंवर पहिलाद सिंह हुए कुंवर पहिलाद सिंह के पांच पुत्र हुए कुंवर माधौ सिंह, कुंवर नाजिर सिंह, कुंवर रघुनाथ सिंह, कुंवर बिक्रम सिंह, कुंवर पंचम सिंह हुए कुंवर उजागर सिंह को उनके पिता के कोई स्टेट नहीं दी गई और उनको जागीरदार बनाया गया था चौरासी गांव राठौरी उनका विवाद उनकी पुत्र वधुओं से और आजीवन सथनी ग्राम में रहे। और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे उनका परिवार और सभी की ब्रितानी हुकूमत के द्वारा छल हत्या कर दी गई पंचम सिंह ज्योंता आकर बसे गये और मैनपुरी के राजा व उनके रिश्तेदार की सम्पत्ति नजूल भूमि में दर्ज कर दी गई मैं उनका पौत्र कानूनी लड़ाई कोर्ट में लड़ रहा हूं कुंवर राजीव कुमार सिंह राठौर

Demographics

[edit]

As of 2011 Indian Census, Raja Ka Rampur had a population of 35,740. Males constitute 53% of the population and females 47%. Raja Ka Rampur has an average literacy rate of 52%, lower than the national average of 59.5%: male literacy is 60%, and female literacy is 44%. In Raja Ka Rampur, 18% of the population is under 6.

Transport

[edit]

The nearest Railway Stations are Ballupur and Rudain, which come under NER. Rail services connect directly to Farrukhabad-Kanpur on one side and Kasganj-Hathras-Mathura-Agra on the other side. Bus service reaches District Headquarters Etah, Aligarh- Delhi route, which is also connected to Bareilly.

Education

[edit]

The districts oldest[citation needed] college is BDRS Inter College. Two more Intermediate colleges: RBL Inter College and the Govt. Girls Inter College are present. It has one post-graduate degree college, Dr RKGD College. The schools in the town include Amar Shahid Mahaveer Singh Smarak Balika Vidyalaya, Champa Devi Junior Girls High School, and Adarsh Vidhya Mandir Junior High School. Mahavir singh Academy & S.N. Memorial Public School.

References

[edit]
  1. ^ "Cities and towns in Etah district Etah". District Etah Official website. Retrieved 28 May 2014.